वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया के छात्र नागसेन अमन की चीन में हत्या की जानकारी सोमवार की देर रात भारतीय दूतावास ने ई-मेल के जरिए अमन के परिवार वालो को दी है। गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र स्थित अंबेडकर नगर मोहल्ला निवासी सह नागसेन अमन के चाचा और उनके परिजनों ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को अमन की मौत की जानकारी मिली। थी। जिसके बाद चीन में स्थित भारतीय दूतावास को ई-मेल किया था। जिसका जबाव सोमवार की रात को ई-मेल के माध्यम से आया है। ई-मेल में अमन की हत्या की जानकारी दी गई है, साथ ही बताया गया है कि उसकी हत्या के शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हत्या में शामिल आरोपी नन-चाइनीज है। साथ ही यह भी बताया गया कि कागजी कार्रवाई करने के बाद शव भारत भेजा जाएगा। उन्होंने भारतीय दूतावास और केंद्र की सरकार से आग्रह किया कि अमन की पार्थिव शरीर को चीन से उसके पैतृक घर लाने की व्यवस्था करें। चीन में अमन की हत्या की उच्चस्तरीय जांच करवाते हुए दोषी को सजा दिलवाया जाए। बता दे कि अमन नागसेन दो साल पहले चीन के तियान जिन यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल बिजनेस स्टडी की पढ़ाई कर रहा था। विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता था। 30 जुलाई को उसके पिता को फोन से सूचना मिली थी कि अमन की मौत हो गई है। लेकिन मौत किस वजह से हुई है। इसकी जानकारी नहीं दी गई थी।