29.6 C
Gaya

रनिंग ट्रेन में यात्रियों के सामान उड़ा ले जाने वाले उड़ीसा के तीन अपराधी गया आरपीएफ के हत्थे चढ़े, चोरी के माल भी बरामद

Published:

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया आरपीएफ की टीम ने चलती ट्रेन में यात्रियों के सामान उड़ा लेने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के पास से चेन कटर के साथ विदेशी घड़ी, मोबाइल भी बरामद किया गया है। गया जंक्शन के आरपीएफ के पोस्ट कमांडर निरीक्षक प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि गाड़ी संख्या 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस के कोच संख्या A-2 के बर्थ संख्या 51 पर यात्रा कर रहे यात्री के सामान एक पिट्ठू बैग एवं एक साइड बैग, एक मोबाइल का चार्जर, एक चश्मा एवं नकद 2500 रुपए और उपयोगी कपड़े चोरी चली गई थी। इसकी जानकारी जब मिली तो आरपीएफ गया के अधिकारी व जवानों द्वारा गहन छानबीन एवं छापामारी करते हुए शक के आधार पर तीन व्यक्तियों को गया स्टेशन के हावड़ा छोर पर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम 1. मोहम्मद गयासुद्दीन उम्र 43 वर्ष पिता स्वर्गीय मो याकूब पता आनंद भवन लेन नियर नूर मस्जिद थाना प्लांट साइट जिला सुंदरगढ़ राउरकिला उड़ीसा, 2. मोहम्मद शकील अख्तर उम्र 52 वर्ष पिता स्वर्गीय अब्दुल अजीज पता मेन रोड उर्दू स्कूल गली राहुल किला थाना प्लांट साइट जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा तथा 3. मोहम्मद मोइनुद्दीन उम्र 60 वर्ष पिता स्वर्गीय हाशिम आमद पता नाला रोड प्लांट साइट थाना प्लांट साइट जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा बताया।

इन सब के कब्जे से बरामद बैग एवं उसमें रखे सामान के बारे में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने बताया तत्पश्चात शक होने पर शिकायतकर्ता के दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क स्थापित कर शिकायतकर्ता के चोरी बैग को उपरोक्त व्यक्ति के कब्जे में पाए गए बैग की पहचान हेतु शिकायतकर्ता से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से संपर्क स्थापित किया गया तो शिकायतकर्ता ने अपना बैग पहचान किया। तत्पश्चात तीनों व्यक्तियों को बारी-बारी से तलाशी ली गई तो एक के पास से एक चैन कटर, दूसरे के पास से एक स्टील की कैची एवं तीसरे के पास से एक छोटा चाकू पाया गया। एक चोरित विदेशी कंपनी का घड़ी तथा तीन एंड्राइड मोबाइल, 1 बटन बाला मोबाइल भी पाया गया। साथ ही साथ गाड़ी संख्या 12987 के एसी 2टियर के कोच संख्या A-2 का दिनांक 26. 01.23 का सियालदह से गया तक का यात्रा टिकट पाया गया। इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि पूछताछ में तीनों व्यक्तियों ने बताया कि वे लोग हावड़ा से गया तक आने जाने वाले यात्रियों के सामानों को चैन कटर, कैची चाकू के माध्यम से चोरी करने के उपरांत जहां गाड़ी रूकती है वहां उतर जाते हैं। बताया कि यह काम विगत कई वर्षों से गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों के सामान को हम लोग चोरी कर रहे हैं।

तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उपनिरीक्षक जावेद इकबाल आरपीएफ गया द्वारा दिए गए लिखित शिकायत पत्र के साथ जीआरपी गया को अग्रिम कार्रवाई वास्ते सुपुर्द किया गया। कांड संख्या 21/ 2023 भादवि की धारा 414/34 के तहत पंजीकृत किया गया। उन्होंने बरामद सामानों का अनुमानित कीमत ₹90,000 है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त मोहम्मद गयासुद्दीन के विरुद्ध वर्ष 2019 में यात्री सामानों की चोरी करने के अपराध के जुर्म में आरपीएफ गया द्वारा गिरफ्तार किया गया था और जीआरपी गया को सुपुर्द किया गया था । जहां कांड संख्या 40/ 19, 41/ 19 दिनांक 17.02.19 अंतर्गत धारा 379 ,411 आईपीसी पंजीकृत किया गया था। दोनों मामले में आरोप पत्र संख्या 41/19 एवं 42/19 दिनांक 28.03.19 समर्पित किया जा चुका है दोनो मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्त अंतर राज्ययीय गिरोह के रूप में रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों के सामानों की चोरी करता है और पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, ईस्ट कोस्ट रेलवे एवं पूर्व मध्य रेलवे में अपराध का अंजाम देते आया है।

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img