

रिपोर्ट – अजीत कुमार ,बेलागंज
बेलागंज: वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम द्वारा मंगलवार को मादक पदार्थों दो धंधेबाजों के घरों में छापामारी के क्रम में 25किलोग्राम गांजा,दस पुड़िया हेरोइन और लगभग चार लाख रुपए नगदी,डेढ़ किलोग्राम चांदी के चार सौ मिलीग्राम सोना जब्त किया है।इसकी जानकारी चाकन्द थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एएसपी मनीष कुमार ने पत्रकारों को दी। एएसपी मनीष कुमार ने पत्रकारों को बताया कि चाकन्द स्टेशन बाजार में प्रवेश सिंह पिता रामनरेश सिंह ग्राम महादेव विगहा थाना बेलागंज के फर्नीचर दुकान की आड़ में मादक पदार्थों का धंधा चलाया जा रहा था। प्रवेश सिंह के फर्नीचर दुकान में पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर 25 किलोग्राम गांजा एवं 10पुड़िया हेरोइन एक कीपेड मोबाइल, 15हजार रूपये नगद के साथ हीं लाल रंग का होंडा बाइक बरामद किया है।
प्रवेश सिंह द्वारा बताये गये चाकन्द स्टेशन बाजार के मनोज कुमार पिता शत्रुघ्न सिंह के ठिकाने पर छापामारी में-7ग्राम हेरोइन, डेढ़ किलोग्राम चांदी, चार सौ मिलीग्राम सोना और 3लाख 79हजार 5सौ रूपये नगदी जब्त किया है।बुधवार को मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चाकन्द स्टेशन बाजार में प्रवेश सिंह के फर्नीचर दुकान में छापेमारी कर काफी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है। उन्होंने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर गठित टीम एएसपी विधि व्यवस्था भरत सोनी के नेतृत्व में सिटी डीएसपी राजकुमार साह, चाकन्द थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार और बेलागंज थानाध्यक्ष रामराज सिंह ने सशस्त्र बल के जवानों और अधिकारियों के साथ उक्त धंधेबाजों के ठिकानों पर छापेमारी किया।
GIPHY App Key not set. Please check settings