रिपोर्ट – अजीत कुमार ,बेलागंज

चाकन्द थाना पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह एक केबिन से साढ़े तीन हजार लीटर अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। हालांकि पुलिस के आने की सुराग़ मिलते ही धंधेबाज फरार होने में सफल रहे। चाकन्द थाना में इसकी जानकारी देते हुए एएसपी विधि व्यवस्था भरत सोनी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर जारी समकालीन अभियान के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक स्थल पर भारी मात्रा में शराब का खेप पहुंची है। एसएसपी के निर्देश पर चाकन्द थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद के नेतृत्व में जवानों की गठित टीम ने शनिवार की अहले सुबह चाकन्द कर्बला से उत्तर दिशा में स्थित एक केबिन में छापामारी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद किया गया है। बरामद शराब में पंजाब निर्मित इंपीरियल ब्लू 375ML की 4246 बोतलें और 5सौ ML केन बियर है। शराब और बीयर बरामदगी के मामले में चाकन्द थाने में छह लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया गया है।जिसमें इंद्रदेव यादव,पिंटू यादव,सचिन यादव उर्फ पिंकू यादव, अनिल यादव,विनय यादव पहले भी अवैध शराब के धंधे में लिप्त रहते हुए जेल में बंद रहा है।शराब तस्करी और बिक्री ही इनके धंधे रहे है। इन लोगों के खिलाफ कानून सम्मत कठोर कार्रवाई किया जाएगा।