फॉगिंग करने के साथ मास्क का भी किया गया वितरण
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इसे रोका कैसे जाए ताकि इससे गया शहर में रहने वाले लोगों को इस वैश्विक महामारी से बचाया जा सके। इसको लेकर गया नगर निगम अपने कर्तव्य का पालन कर रहा है। दिन हो या रात। कड़ी धूप हो या फिर बारिश। निगम के कोरोना योद्धा लगातार सैनिटीजेशन, फॉगिंग अभियान चला रहे हैं। साथ साथ नाले, नालियां, गली मोहल्ले, सड़कों की सफाई हो या फिर अस्पताल, शमशान को इस संक्रमण से मुक्ति दिलाने की बात। निगम की टीम सतत प्रयास कर रही है। जिसका प्रतिफल भी देखने को मिल रहा है शहर में कोरोना की जांच की जो रिपोर्ट आ रही है। वो सुकून देने वाली कही जाएगी।

रविवार छुट्टी का दिन। फिर भी अभियान चलाया गया। सोमवार को गया सेंट्रल जेल के अंदर और बाहरी परिसर को सेनेटाइज किया गया। वही फॉगिंग कराया गया। जेल के कर्मचारियों को एकमुश्त मास्क भी उपलब्ध कराया गया। सोमवार को अल सुबह ही गया नगर निगम के स्टोर से टीम मेयर बीरेंद्र कुमार गणेश पासवान, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में वार्ड पार्षद धर्मेंद्र कुमार के संयुक्त नेतृत्व में निकली। यहां से निकलकर टीम सीधे सेंट्रल जेल पहुंची। जेल प्रशासन की अनुमति पश्चात परिसर में सैनिटीजेशन व फॉगिंग अभियान चलाया गया। इसके बाद टीम यहां से कोविड अस्पताल(ANMMCH) पहुंची। यहां लेबल-3 से लेकर अधीक्षक के कक्ष सहित रेसिप्शन काउंटर आदि कार्यालय व अस्पताल परिसर व भवन को सेनेटाइज किया गया। बता दें कि मगध प्रमंडल का इकलौता सबसे बड़ा अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल है। जहाँ कोविड के मरीजों के इलाज के लिए सरकार की तरफ से लगभग वो सारी व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। जिससे कोविड-19 के मरीजों को बेहतर चिकित्सा की जा रही है। अब इधर ब्लैक फंगस का खतरा बना हुआ है। ऐसे में मेयर और डिप्टी मेयर अपने हाथों से इस अस्पताल परिसर को सेनेटाइज कर रहे हैं। जिनके साथ नगर निगम की टीम भी लगी है।