
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
गयाजी का पितृपक्ष मेला 2022 अपने परवान पर है। लाखों पिंडदानी गयाजी पहुंच चुके हैं। 25 सितंबर को मेला समाप्त हो जाएगा। गया नगर निगम को जो जिम्मेदारी दी गई है। उसमें एक कार्य पिंडदानियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जिस रास्ते से पिंडदान करने तीर्थयात्री आना जाना करते हैं, उस सड़क पर प्रकाश की मुकम्मल व्यवस्था भी करना है। लेकिन ये क्या? मेला 11 सितंबर से विधिवत शुरू हो गया है, पर गया नगर निगम प्रशासन की नींद 16 सितंबर को खुली कि रामशिला- प्रेतशिला मार्ग जो मुख्य मार्ग है। जिससे होकर पिंडदानी कर्मकांड करने को जाते हैं, उस रास्ते में स्ट्रीट लाइट की कमी है। जिसके बाद गुरुवार को गया नगर निगम के द्वारा इस सड़क मार्ग पर लाइट लगाने का काम किया गया। यह अच्छी बात है कि प्रकाश की व्यवस्था हमेशा के लिए रह जायेगी, पर मेला के दृष्टिकोण से इतने दिन गुजर जाने के बाद इस मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाया जाना, लोगों के समझ से परे है। इस सड़क के किनारे बसे मोहल्ले वालों का कहना है कि गया नगर निगम प्रशासन की नींद तो कम से कम खुली, चाहे देर से ही क्यों नहीं।