
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
गुरारु प्रखंड के इसमाइलपुर बाजार के रणधीर कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के 2022 के मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में राज्य में 8 वां स्थान प्राप्त कर यहां के लोगों को गौरवान्वित कर दिया है । रणधीर इसमाइलपुर के श्री बखौरी सिंह उच्च विद्यालय का छात्र है । रणधीर के पिता आनंद कुमार भी मध्य विद्यालय अम्बा मोती विगहा में शिक्षक हैं ।
श्री बखरी सिंह उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार ने बताया है कि रणधीर पढ़ने में काफी मेधावी रहा है । विद्यालय के सभी शिक्षकों को पहले से ही उम्मीद थी कि इसका रिजल्ट काफी बेहतर आएगा । हालांकि इस ने पूरे प्रदेश में अपना स्थान बनाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है ।
रणधीर के पिता आनंद कुमार ने कहा है कि सभी के आशीर्वाद से उनके पुत्र को यह सफलता मिली है । उन्होंने बताया है कि रणधीर कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई मध्य विद्यालय इस्माइलपुर से पूरी कर नौवीं एवं दसवीं की पढ़ाई के लिए श्री बखौरी सिंह उच्च विद्यालय इस्माइलपुर में नामांकन कराया था ।