15 जनवरी को नागालैंड की राजधानी कोहिमा में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

राज्यस्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में गया के तीन खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण एवं एक रजत पदक हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया है। अब ये तीनों खिलाड़ी 15 जनवरी 2022 से नागालैंड की राजधानी कोहिमा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगे।
मधेपुरा में 32 वीं राज्यस्तरीय बिहार राज्य एथलेटिक संघ एवं मधेपुरा जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए राज्य स्तरीय एथलेटिक्स क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में अंडर 20 बालक वर्ग में गया के यशवंत कुमार सिंह ने गोल्ड मेडल जीता है। वही अंडर 16 बालिका वर्ग में कुमारी पूजा ने गोल्ड मेडल हासिल की हैं। जबकि अंडर 16 बालक वर्ग में राहुल कुमार ने रजत पदक प्राप्त किया है।

इन तीनों खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय एथलेटिक्स क्रॉस कंट्री के लिए हुआ है। जो कि कोहिमा में 15 जनवरी से आयोजित होनी है। इन तीनों खिलाड़ियों के जीत पर गया जिला ओलंपिक संघ के चेयरमैन डॉ. फरासत हुसैन, गया जिला ओलंपिक संघ के महासचिव सह गया जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मोती करीमी, गया जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव सह गया जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव जितेंद्र कुमार, गया जिला कबड्डी संघ के सचिव आनंद शंकर तिवारी, गया जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष अंगद कुमार, गया जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव खतीब अहमद एवं गया जिला के तमाम खेल संघ के अधिकारी ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।