महताब अंसारी , कोंच

कोंच: अहियापुर गुरारू मुख्य पथ पर स्थित अमरा एवं खैरा गांव के बीच इंटर का परीक्षा दिलवाकर लौट रहे बाइक सवार एक भाई की मौत शनिवार की शाम हो गया। वहीं, उसकी बहन घायल है। मिली जानकारी के अनुसार रफीगंज प्रखंड के सिमवाँ गांव निवासी पशुराम महतो का पुत्र परमजीत कुमार (21) अपनी बहन स्वीटी कुमारी को इंटर की परीक्षा टिकारी में दिलवा कर वापस अपने गांव सिमवाँ लौट रहा था। तभी अहियापुर गुरारू मुख्य पथ पर स्थित अमरा एवं खैरा गांव के बीच एक स्कार्पियो गाड़ी आ गई और बाइक सवार भाई बहन को टक्कर मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही भाई परमजीत कुमार की मौत हो गया। वहीं, बहन स्वीटी कुमारी गंभीर रूप से घायल है और उसे गुरारू के एक नीजि अस्पताल में इलाज जारी बताया जा रहा है। चिकित्सक ने बहन को पैर व हाथ टूटने व गर्दन में गंभीर चोट होने की बात बता रहे हैं। वहीं, घटना को सुनकर कनौसी पंचायत के मुखिया राजीव रंजन एवं डबूर पंचायत के पूर्व मुखिया जितेंद्र यादव परिजन को सांत्वना देने में जुटे हुए हैं और घटना के बाद स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।