दोपहर बाद नहीं करेंगे न्यायिक कार्य, डीएम से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया के अधिवक्ता अवधेश प्रसाद पर चंदौती थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को हुए जानलेवा हमले को लेकर गया बार एसोसिएशन ने गहरी चिंता जताई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को एसोसिएशन की एक बैठक उपाध्यक्ष मसूद मंजर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को गया के सारे अधिवक्ता मार्च निकालेंगे। मार्च एसोसिएशन परिसर से निकलकर मुख्य मार्ग से होते हुए जिला दंडाधिकारी सह गया जिलापदधिकारी कार्यालय(समाहरणालय) तक जाएगा। मार्च में शामिल अधिवक्ता घटना के विरोध में अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग आदि लिखे हाथों में तख्तियां लिए रहेंगे। इसके बाद डीएम सह दंडाधिकारी से मिलकर अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग के साथ अधिवक्ता अवधेश प्रसाद पर कातिलाना हमले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करेगा।
एसोसिएशन के सचिव मुरारी कुमार हिमांशु ने बताया कि गुरुवार को हुई आपात बैठक में अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता अवधेश प्रसाद को गोली मारकर हत्या करने के प्रयास की घटना की निंदा करते हुए शुक्रवार को प्रतिरोध मार्च निकाले जाने, अधिवक्ताओं की सुरक्षा की गारंटी देने, घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए विरोध स्वरूप दोपहर 1:30 बजे के बाद न्यायिक कार्य से अलग रहने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि बुधवार को चन्दौति थाना क्षेत्र अंतर्गत अधिवक्ता अवधेश प्रसाद को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया गया है। दोपहर बाद सूचना मिली है कि चिकित्सक ऑपरेशन कर उन्हें लगी गोली को निकालने का प्रयास करेंगे। घटना का कारण अभी पता नहीं चला है। इधर चन्दौति थाना की पुलिस इस घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित करने व गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।