वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

मंगलवार को समय लगभग रात 8:26 बजे मानपुर स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के स्टाफ प्रधान आरक्षी विजय कुमार ने सूचना गया आरपीएफ पोस्ट को दी कि ट्रेन संख्या डाउन बीकेएससी(बोकारो स्टील सिटी), पावर नेम 33671 इंजन से पांचवा वेगन (बोगी) साउथ साइड से खुला(ओपन डोर) है। इसकी सूचना के अनुपालन में उपनिरीक्षक मुकेश कुमार सिंह साथ प्रधान आरक्षक विजय कुमार, निरीक्षक प्रभारी गया अजय प्रकाश को अवगत कराते हुए डाउन लाइन में ट्रैक सर्च करने हेतु प्रस्थान किया। गया आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि ट्रैक सर्च करते हुए फल्गु ब्रिज के पास रेलवे किलोमीटर संख्या 466/22-24 पहुंचे। इसी दौरान गया पोस्ट से उपनिरीक्षक निरीक्षक जावेद इकबाल, सहायक उपनिरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार साथ स्टाफ भी मौके पर पहुंचे तो देखा की उपरोक्त ट्रैक के साउथ साइड झाड़ियों में कुछ व्यक्ति सिर पर बोरी लेकर जा रहे हैं। जिसका पीछा करते हुए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया, परंतु दो व्यक्ति भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पिंटू रावत , पुत्र कन्हाई प्रसाद, रामबाबू यादव पुत्र राजेश यादव, धर्मेंद्र माजी पुत्र स्वर्गीय अर्जुन मांझी तीनों मोहल्ला बमबाबा पहसी, थाना जिला, गया के रहनेवाले हैं। जबकि साजन कुमार पुत्र किशोर प्रसाद पता मानपुर जवाहर नगर थाना बुनियाद गंज जिला गया का निवासी है। फरार अपराधियों में एक सुमित कुमार उर्फ हगना, पुत्र स्वर्गीय नागेश्वर प्रसाद उर्फ नागो तथा दूसरा मुतना, पुत्र स्वर्गीय नागेश्वर प्रसाद उर्फ नागो है। आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि पकड़े गए लोगों के पास से कुल सात बोरी गेहूं पाया गया। जिसमें छः बोरी बंद अवस्था में थे। जबकि एक बोरी खुली अवस्था में पाया गया। साथ ही दो पीस लगभग 02 फीट का टाई बार बरामद किया गया है। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त एवं बरामद गेहूं और टाई बार को लेकर आरपीएफ पोस्ट गया लेकर उपस्तित हुए। जिसके विरुद्ध गया पोस्ट कांड संख्या 24 / 2022 अंतर्गत धारा 3RP(up) act सरकार बनाम बनाम पिंटू रावत एंड अन्य मुकदमा पंजीकृत किया गया। जांच का भार सहायक उपनिरीक्षक लखन देव सिंह को सौंपा गया। जप्त गेहूं का अनुमानित मूल्य 8260 रुपए आंका गया। इसके बाद बोकारो स्टील सिटी आईपीएफ राजकुमार साहू से निरीक्षक प्रभारी गया ने समन्वय किया। ताकि डीडीएम की कॉपी विधिवत प्राप्त की जा सके। उन्होंने बताया कांड के आईओ लखनदेव सिंह को बोकारो स्टील सिटी अनलोडिंग स्टेशन में वास्ते अग्रिम जांच हेतु भेजा जा रहा है।