प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को स्मारपत्र सौंपकर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराने की रखी मांग
रिपोर्ट – वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया-मानपुर स्टेशन के बीच ग्रांडकॉर्ड रेलखंड पर बागेश्वरी रेलवे गुमटी के पास आरओबी के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कराने की मांग को लेकर गया नगर निगम के पूर्व वार्ड पार्षद डॉ विनोद कुमार मंडल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी से मिला। गया शहर के गोदावरी मोहल्ले स्थित पूर्व सीएम के आवास पर गुरुवार को मिलने गए शिष्टमंडल में डॉ विनोद कुमार मंडल के साथ पूर्व वार्ड पार्षद असद परवेज उर्फ कमांडर, बागेश्वरी मोहल्ले के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुशील पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार मंडल आदि भी थे। डॉ विनोद कुमार मंडल ने बताया कि पूर्व सीएम के कार्यकाल में बागेश्वरी गुमटी के पास आरओबी निर्माण का प्रस्ताव तत्कालीन केंद्र सरकार में रहे रेलमंत्री और उनके मंत्रालय के पास सरकार की तरफ से भेजा गया था, जिसे स्वीकृति प्रदान करते हुए केंद्र सरकार ने कार्ययोजना तैयार किया था। इसके बाद कई बार बिहार सरकार के पुल निर्माण विभाग और रेलवे के पदाधिकारियों की टीम इस आरओबी के निर्माण को लेकर स्थल पर आए। डॉ मंडल ने बताया कि कुछ समय पहले बागेश्वरी रेलवे गुमटी के पास आरओबी निर्माण को लेकर गया के जिलापदधिकारी से इस रेल फाटक को बंद करने के लिए सैद्धान्तिक सहमति भी मांगी गई थी। लेकिन अबतक आरओबी का निर्माण नहीं होने से आए दिन इस जगह पर किसी न किसी व्यक्ति की जान जा रही है और अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही बागेश्वरी गुमटी के पास ट्रेन की चपेट में आने से सिटी पब्लिक स्कूल के सातवीं कक्षा के 13-14 वर्षीय छात्र कृष की मौत हो गई थी। इसके पहले बीए के छात्र छोटकी नवादा निवासी मुकेश पासवान की मौत भी ट्रेन की चपेट में आने से इसी जगह पर हुई थी। और भी कई अनगिनत लोगों की जान चली गई है। कई लोग घायल हुए हैं। डॉ विनोद कुमार मंडल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री मांझी ने आरओबी के निर्माण की दिशा में प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया है।