
मैगरा थाना क्षेत्र के बागपुर गांव में पिछले दिनों इंटर की छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद हत्या के चौथे दिन मंगलवार को पूर्व स्पीकर सह राजद नेता उदय नारायण चौधरी एवं मखदुमपुर विधायक सतीश कुमार दास ने बागपुर गांव का दौरा किया। ज्ञात हो पिछले 15 जून की रात छात्रा को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। राजद का शिष्टमंडल घटनास्थल का जायजा लिया। मृतका के पिता एवं उसकी दादी से घटना की पूरी जानकारी ली, उसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि बागपुर की घटनास्थल पर देखने के बाद प्रतीत होता है, छात्रा को जबरन घर से लाया गया है, उसके साथ गैंगरेप की घटना हुई है और हत्या कर दी गई है वह इंटर की छात्रा थी, यह पोस्को एक्ट का मामला है। पुलिस दोषी को शीघ्र गिरफ्तार करें । श्री चौधरी ने कहा कि पुलिस प्रशासन सुस्त है। दोषियों को नहीं पकड़ रही है । इस हत्याकांड में छात्रा को न्याय मिलना चाहिए और इस पीड़ित परिवार को मुआवजा भी मिलना चाहिए। इस में पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज होना चाहिए। हम इस मामले को एसएसपी व पटना में वरीय अधिकारियों के पास बात रखेंगे और पुलिस की कार्यशैली पर विधानसभा में भी मामला उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यशैली को लेकर आम जनता की ओर से महाधरना मैगरा में 23 जून होगा। इसमें आम जनता भाग लेगी। इधर मखदुमपुर के विधायक सतीश कुमार दास ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है। घटनास्थल का जायजा के बाद ऐसा लगा कि मनमाने तरीके से गैंगरेप की घटना हुई है और जिस तत्परता से पुलिस को कार्य करना चाहिए वह दिख नहीं रहा। उन्होंने कहा कि डेलिगेशन की आने की सूचना पर भी पुलिस सतर्क नहीं दिखी। यहां की पुलिस बालू एवं दारू मे लिप्त लोगों को रूपए लेकर छोड़ देती है। आए दिन लूट,हत्या की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा , डुमरिया