रेल थाना की पुलिस ने इलाज के लिए भेजा, मामला संदेहास्पद

गया-डीडीयू रेलखंड के परैया स्टेशन पर रविवार की सुबह संजय कुमार को अर्धबेहोशी की हालत में गया रेल थाना की पुलिस ने इलाज के लिए भेजा है। संजय कुमार गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव के अनिरुद्ध प्रसाद के पुत्र हैं। गया रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि परैया स्टेशन पर कार्यरत रेलवे सुरक्षा बल के जवान द्वारा गया जंक्शन के डिप्टी एसएस को सूचना दी थी कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव परैया स्टेशन पर है। जिसके बाद रेल थाना को डिप्टी एसएस कार्यालय से एक मेमो भेजा गया। इसके उपरांत पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया तो पता चला कि व्यक्ति अर्धबेहोशी की हालत में गिरा पड़ा है। जिसे इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में ले जाया गया। जिसकी पहचान संजय कुमार के रूप में किए जाने के बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद उनके परिजन संजय कुमार को इलाज के लिए गया शहर के एक चिकित्सक के निजी नर्सिंग होम में के लिए ले गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि बेहोश होने के कारण संजय कुमार का बयान नहीं लिया सका है। इधर, संजय कुमार के करीबी लोगों ने बताया है कि शनिवार को संजय घर से निकले थे। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे थे। रविवार को घटना की जानकारी मिली। बताया गया कि संजय कुमार परैया प्रखंड के लोदीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अनिरुद्ध प्रसाद के पुत्र हैं। जो पार्टनर के साथ ठेकेदारी किया करते हैं। वहीं प्रॉपर्टी डीलर का भी काम में संजय रुचि रखते हैं। बहरहाल संजय के होश में आने का पुलिस इंतजार कर रही है। इसके बाद ही इस मामले पर से पर्दा उठ सकता है कि घटना के पीछे कारण क्या रहा है। इधर एक चर्चा है कि संजय कुमार के परिवार वाले ने मगध मेडिकल थाना भी गए थे। लेकिन मामला दर्ज हुआ है या नहीं। इसकी जानकारी रिपोर्ट लिखे जाने तक अप्राप्त है। रिपोर्ट:देवब्रत मंडल