
डुमरिया प्रखंड मे शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री व इमामगंज विधायक जीतन राम मांझी ने रजकैल शबरी मंदिर में कम्बल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए व डुमरिया स्थित हिंद नर्सिंग होम में संचालित आयुष्मान भारत योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल जाना, वहीं आयुष्मान योजना के संचालक हिंद नर्सिंग होम निदेशक डॉ अमानत खन्ना ने श्री मांझी को अंगवस्त्र व पुष्प देकर सम्मानित किया गया। निर्देशक ने श्री मांझी से मांग की है कि आयुष्मान योजना के तहत जनरल फिजिशियन की सुविधाएं उपलब्ध कराया जाए। वही इस योजना के तहत सर्जरी की ही सुविधा पहले से उपलब्ध है।

उक्त मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में सिविल सर्जन से बात कर जनरल फिजिशियन की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बात किया। इस मौके पर समाजसेवी ज़ैदी खां, हम प्रदेश प्रवक्ता परवेज खान, कैशपोर माइक्रो क्रेडिट के शाखा मैंनेजर मिहिर कुमार, प्रकाश कुमार, सौरभ कुमार, समाजसेवी भागवत यादव, जदयू राज पार्षद सदस्य रोशन मांझी, जद यू प्रखंड अध्यक्ष इरशाद अंसारी, युसूफ अंसारी, रिजवान अंसारी, अफताब आलम, हसन सैफी, आदि लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया संवाददाता