वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी परैया प्रखंड क्षेत्र के दखनेर गांव में लोगों की समस्या से रूबरू हुए। श्री मांझी गुरारू से गया जाने के क्रम मे हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडेय दखिनेर स्थिति पैतृक आवास पर कुछ समय के लिए औपचारिक मुलाकात के लिए भी रुके थे। इसी क्रम में बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीण पूर्व मुख्यमंत्री को कई समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर श्री मांझी ने लोगों को आश्वासन दिया कि वह गया जाकर वरीय पदाधिकारी से इन संदर्भों में बात करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करवाएंगे। करहट्टा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि रंजय दास ने झिकटिया कोसमा मार्ग को बनवाने का आग्रह किया। परैया के व्यवसायी परैया बाजार स्थित दोनों तरफ नाला का निर्माण एवं पूरे बाजार में स्ट्रीट लाइट लगवाने के मांग रखी। जिस पर उन्होंने गया जाकर विभागीय स्तर पर बात करने की बात कही। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख जितेंद्र यादव , व्यवसाय मुकेश भदानी, दीपू कुमार, चंद्रशेखर आजाद, हम के प्रखंड अध्यक्ष मेघराज तूफान, ईश्वर मांझी, प्रेम कुमार मांझी, शशीकांत कुमार, सुरेंद्र पासवान, पुरषोतम कुमार चौबे, लाल बिहारी मांझी, राहुल कुमार आदि लोगों उपस्थित थे।