
रविभुषण सिन्हा वजीरगंज : प्रखंड मुख्यालय से सटे पुनावा में अवस्थित बगाही पहाड़ी में से शनिवार को एक विशाल अजगर सांप बाहर सड़क की ओर निकल आया ।वह विचरण करते हुए एन एच 82 पर पहुंच गया, जिसे देखकर राहगीरों एवं ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया ।पहले तो लोग भागदौड़ मचाना शुरू कर दिए और सांप सड़क किनारे आराम की मुद्रा में शिकार की तलाश करने लगा। लेकिन ग्रामीण काफी सतर्क होकर उससे काफीदूरी बना लिए और पुलिस को इसकी सूचना दी ।स्थल पर तुरंत वजीरगंज थाने की पुलिस बल भी पहुंच गई और वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई ।सूचना पाते ही वनों के क्षेत्रीय पदाधिकारी मनोज कुमार अपने दस्ते के साथ पहुंच गए और अजगर को काबू में लेकर बंधक बनाया ।दस्ते में शामिल वनपाल एवं वनरक्षी अकेश्वर पासवान, हिमांशु कुमार ,पुष्पा कुमारी ,सूरज कुमार ने अपने तरीके से अजगर को पकड़कर साथ ले गए ,जिसे महेर पहाड़ी श्रृंखला के नावाडीह जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया ।