
गया रेल थाना की पुलिस ने शुक्रवार को गया जंक्शन पर आई 13349 सिंगरौली एक्सप्रेस के कोच संख्या D-5 से लावारिस हालात में रहे 24 बोतल विदेशी शराब व केन बियर बरामद किया है। रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि उक्त कोच के सीट के नीचे छिपाकर रखी गई शराब बरामद हुई है। इस मामले में एक कांड अंकित की गई है।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल