विरोध करने वाले महादलित परिवारों को बालू माफिया-अपराधियों ने हमला कर गरीबों को घायल किया, हमलावर बालू माफिया-अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग
मानपुर बुनियादगंज-मुफ्फसील थाना क्षेत्र में बालू-दारु माफिया का मनोबल बढ़ा है। जिसका विरोध करने वालों को महंगा पड़ रहा है। अपराधी को अब कानून का डर नही है। सरेआम फल्गू नदी से बालू की चोरी हो रही है। इसी प्रकार शराब का धंधा वेखौफ जारी है और यह सब थाना सटे बमुश्किल से एक-दो किलोमीटर की दूरी पर चलते रहता है। जो पुलिस की नाक के नीचे सबकुछ होता है। नदी बालू निकासी पर रोक है परंतु प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर बालू निकासी जेसीबी से किया जा रहा है। नदी के बगल किनारे में बसे लोगों के सामने खतरा के साथ-साथ महिलाओं को शौच के लिए संकट उत्पन्न हो गया है। ये सब कहना है भाकपा माले के नेताओं का। माले नेता सुदामा राम ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि इसी कारण अवैध बालू निकासी का विरोध बीते 07.07.2021 को रात्री करीब 9 बजे शादीपुर मालती आइटीआइ के पास महेंद्र नगर में बसे गरीबों ने किया तो स्थानीय बालू माफिया-अपराधियों ने संगठित होकर दर्जनों अपराधी हरबे-हथियार से गरीब टोले पर जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे गोरेलाल मांझी, चन्द्रदेव मांझी,भोली मांझी, संजय मांझी सहित एक महिला घायल है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में बुनियादगंज थाना में रिपोर्ट किया गया है। उपरोक्त घटना का भाकपा-माले जिला सचिव निरंजन कुमार, मानपुर प्रखंड सचिव सुदामा राम, ऐपवा जिला सचिव रीता बरनवाल ने निंदा करते हुए दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है। माले नेताओं ने कहा है कि दोषियों को गिरफ्तारी नही होने पर पार्टी जोरदार आंदोलन करेगी। 12 जुलाई को मानपुर में प्रतिवाद मार्च (जूलूश) निकाला जायेगा।