
वजीरगंज (गया)वजीरगंज प्रखंड के कारी पंचायत के क्षेत्र संख्या 21के खजूरी गाँव में मनरेगा योजना के तहत खजूरी गाँव के ऊपरी आहर की सफाई कार्य का शुभारंभ पंचायत के पीआरएस राजेश कुमार देखरेख में शुरू किया गया जिसका उद्घाटन पंचायत मुखिया रेखा देवी एवं पंचायत समिति सदस्य आनंद मिलिंद ने संयुक्त रूप से योजना शिलापट्ट पर नारियल फोड़कर किया। मनरेगा पीआरएस राजेश कुमार ने बताया क़ि सरकार के निर्देश के आलोक में मनरेगा योजना के तहत प्रखंड के कई पंचायतो में ग्रामीण आहर की सफाई कार्य की जा रही है। उन्होने बताया कि ग्रामीण नहर की सफाई होने से किसानों के खेतों तक पानी आसानी से पहुंचेगा। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि विजय राजवंशी, बच्चू शर्मा,सुधाकर कुमार ग्रामीण कृष्णा मिस्त्री, विगन खान,इमरान खान, आरिफ रजा खान, रौशन कुमार चंदन कुमार सहित कई ग्रामीण जनता मौजूद थे।
रिपोर्ट :- हेमंत कुमार सिंह ,वजीरगंज