वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रेसूब पोस्ट गया के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। बल के अधिकारी व स्टाफ तथा जीआरपी गया के अधिकारी एवं स्टाफ के द्वारा राईट गेयर एवं आर्म अमुनेशन के साथ रेसूब पोस्ट गया के क्षेत्राधिकार में सर्कुलेटिंग एरिया, लोको वाशिंग पिट , जनता कॉलोनी , सेक्टर 7, सेक्टर 8, गेट नंबर 64, खरखुरा कॉलनी, डेल्हा साइड, गुमटी नंबर 1 पर अपराध नियंत्रण व यात्रियों की सुरक्षा हेतु फ्लैग मार्च किया गया। इसके साथ ही गया स्टेशन पर जिला प्रशासन के स्वान दस्ता के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत गया स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म , प्रतीक्षालय, दोपहिया वाहन पार्किंग एवं चार पहिया वाहन पार्किंग स्टैंड सभी जगह चेक किया गया।




श्री प्रकाश ने बताया कि चेकिंग के दौरान कोई भी संदिग्ध व लावारिश वस्तु स्टेशन परिसर में नहीं पाई गई। सभी जगह स्थिति सामान्य पाई गई। साथ ही यात्रियों को जागरुक करते हुऐ यात्रियों को ट्रेस पासिंग, सुरक्षित यात्रा करने, यात्रा के दौरान सहायता हेतु या गाड़ियों/स्टेशन परिसर में कोई लावारिस वस्तु व सामान दिखने या कोई आपराधिक गतिविधि दिखने पर रेलवे हेल्पलाइन नं 139 पर कॉल या आरपीएफ को सूचित करने की अपील की गई। ट्रेन के बोगी के पायदान पर बैठ कर यात्रा ना करने, बिना उचित और पर्याप्त कारण के गाड़ियों में चेन पुलिंग ना करने, नशाखुरानी से बचाव, मानव/बाल तस्करी एवं यात्री सम्बंधित अन्य अपराधों के संबंध में यात्रियों को जागरूक किया गया।


















