
अतरी थाना परिसर में शनिवार को अतरी सीओ मिठू प्रसाद एवं थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार के नेतृत्व में भूमि विवाद मामले की सुनवाई के लिए जनता दरबार लगाया गया। सीओ मिठु प्रसाद ने बताया कि 16 भूमि विवाद मामले की सुनवाई किया गया जिसमें 5 मामले की सुनवाई ऑन द स्पॉट किया गया । शेष 11 मामले में एक पक्ष के लोग सिर्फ आए थे। दूसरे पक्ष के लोगों को नहीं आने के कारण सुनवाई 11 मामले की सुनवाई पुनः नोटिस कर अगले शनिवार को किया जाएगा। चार बार नोटिस देने के बाद भी अगर एक पक्ष के लोग नहीं आते हैं। तो वह मामला वरीय पदाधिकारी के पास चला जाता है । वरीय पदाधिकारी द्वारा भूमि विवाद मामले की सुनवाई किया जाता हैं।
रिपोर्ट – गौरव सिंह ,अतरी संवाददाता