
27 बिहार बटालियन के तत्वावधान एवं समादेशी पदाधिकारी कर्नल एम.के.चौहान एवं प्रशासनिक पदाधिकारी कर्नल जे.एन. कुमार के अध्यक्षता में अपने सभी एनसीसी कैडेट्स को फायरिंग रेंज पर फायरिंग का प्रैक्टिस करवा रही है। शुक्रवार को उसी कड़ी में तीसरे दिन जगजीवन कॉलेज, गया हाई स्कूल,जिला स्कूल एवं डी.ए.वी. के कैडेट्स को फायरिंग का प्रैक्टिस करवाया गया।

बटालियन के समादेशी पदाधिकारी कर्नल एम.के.चौहान ने बताया कि 27 बिहार बटालियन के अन्तर्गत जितने भी स्कूल कॉलेज है उनसे संबंधित सभी कैडेटों का फायरिंग अभ्यास लगातार करवाया जाएगा तथा फायरिंग के दरम्यान जो अच्छा करेगा उसे भविष्य में और भी फायरिंग के कई अवसर दिए जायेंगे साथ ही साथ उसे पुरस्कृत किया जाएगा।
इस मौके पर फायरिंग रेंज पर लेफ्टिनेंट सुनील कुमार, मोहम्मद यूसुफ,सुबेदार मेजर परवेज मल्लिक, जेसीओ दिलचंद प्रधान, पी.के.भोय साथ ही साथ कैडेट्स प्रिंस कुमार, शुभम आंनद,ओम प्रकाश,कृष कुमार,सूरज कुमार,तेजस कुमार, प्रेम कु.अटल,राहुल,अनिकेत,प्रद्युमन,स्वराज कुमार इत्यादि शामिल थे।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
GIPHY App Key not set. Please check settings