
वजीरगंज(गया) ; पावर हाउस परिसर में सोमवार की रात अचानक आग लग गई, सूचना मिलने पर स्थानीय थाना से मिनी दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पावर हाउस के इर्द-गिर्द असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है संभवत: उन्हीं लोगों के द्वारा अगलगी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले पर जेई से पूछने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला। आगलगी के दरम्यान पावर हाउस परिसर के झाड़ियों में भयंकर आग लग गई थी, जिसे स्थानीय लोगों ने भी बुझाने का प्रयास किया और बाद में मिनी दमकल के कर्मी आकर उस पर काबू पाने में सफल रहे।
रिपोर्ट – रविभूषण सिन्हा