
फतेहपुर प्रखंड में बिजली चोरी कर जलाने वालो के विरुद्ध विद्युत विभाग अभियान चलाकर सघन जांच की जा रही है। बिजली चोरी करने वालो के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराई जा रही है। गुरुवार को मंझला खुर्द गांव में चोरी से बिजली जलाते तीन को पकड़ा गया। तीनो के खिलाफ थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई। साथ ही तीनो पर 5 लाख 39 हजार सात सौ 82 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत आपूर्ति प्रशाखा फतेहपुर के कनीय विद्युत अभियंता कन्हैया राम के नेतृत्व में सघन छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान मंझला खुर्द गांव में उमाशंकर यादव के औद्योगिक परिसर में चोरी से बिजली जलाते हुए पकड़ा गया। यहां एलटी लाइन के तीनों फेज टोका फंसाकर 5 अश्व शक्ति के बिजली चालित मोटर से आटा चक्की चलाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। शांति देवी पति कुलदीप यादव के घर में भी चोरी से बिजली जलाते पकड़ा गया जहां मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। वहीं लखन यादव भी बिजली चोरी करते पाया गया।बिजली चोरी मामले में आटा चक्की मालिक उमाशंकर यादव पर 4, 65, 873 रुपये और शांति देवी पर 48 हजार 795 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। लखन यादव पर 25 हजार 114 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। तीनो के खिलाफ गुरुवार को फतेहपुर थाना में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।