महताब अंसारी ,कोंच
कोच। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अदई टोला बाली गांव में गुप्त सूचना के आधार पर बिजली चोरी के खिलाफ बिजली विभाग की टीम ने सघन छापेमारी की। छापेमारी में यहां छह लोगों को अपने घरों में चोरी से बिजली जलाते पकड़ा गया । जेई सुमन पटेल ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अदई टोला बाली गांव में छापेमारी की गई। इस छापेमारी में गांव निवासी सत्यनारायण सिंह पिता जानकी सिंह और श्यामा देवी पति विजय कुमार सिंह के घर में मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करते पकड़ा गया । इसमें सत्यनारायण सिंह पर 3375 रुपये व श्यामा देवी पर 5807 रुपये जुर्माना लगाया गया है। इसी तरह अंबुज कुमार पर 1965 रुपये और जितेंद्र कुमार पर 11043 इसके अलावा मदन सिंह पर 18769 रुपये और अहमद अंसारी पर 13376 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इन छह लोगों के खिलाफ कोंच थाने में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।