महताब अंसारी, कोंच

कोंच प्रखंड अंतर्गत विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सुमन पटेल की अगुवाई में गठित टीम द्वारा बुधवार को प्रखंड के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई। जिसमें सात लोगों पर मामला दर्ज करवाते हुए जुर्माना लगाया गया है। जेई सुमन पटेल के नेतृत्व में बुधवार को मुड़ेरा और उसास देवरा में छापेमारी की गई। जिसमें मुंडेरा गांव के वैजनाथ सिंह के पुत्र राम नारायण सिंह एवं उसास देवरा के अमरेंद्र यादव के पुत्र जय शंकर कुमार, स्वर्गीय बंगाली मिस्त्री के पुत्र मिथलेश मिस्त्री, कारू यादव के पुत्र मिथिलेश यादव, कारू यादव के पुत्र मुनेश्वर यादव, स्वर्गीय रामचंद्र प्रसाद के पुत्र लालमोहन प्रसाद पर अवैध रूप से बिजली के उपयोग करने के मामले में जुर्माना लगाते हुए मामला दर्ज करने को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है। टीम जेई सुमन पटेल के अलावा रंजीत कुमार ,शैलेंद्र कुमार सहित कई अन्य कर्मी शामिल थे।