
मैगरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत अंतर्गत भड़गी पहाड़ी की तराई से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है। शव की पहचान कोठी थाना क्षेत्र के शिवा बसेता गांव के रहने वाले योगेश भारती की पत्नी रूबी देवी के रूप में की गई है। इस संबंध में मैंगरा थाना अध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी कि कोठी थाना क्षेत्र के शिवा बसेता गांव के पश्चिम पहाड़ी किनारे एक महिला के शव पडा हुआ है। सूचना के आधार पर घटनास्थल पर जाकर शव को बरामद किया गया। शव की पहचान कोठी थाना क्षेत्र के शिवा बसेता गांव के रहने वाले योगेश भारती की 25 वर्षीय पत्नी रूबी देवी के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई है। उसके बाद कपड़े की फंदा बनाकर उसे एक पेड़ से लटका दिया गया है।
कपड़े के फंदा से ससुराल वालो ने इसलिए लटका दिया जिससे लगे की लड़की ने आत्म हत्या किया हैं।
भड़गी पहाड़ बतेसा गांव से दो किमी उत्तर-पश्चिम में स्थित है। मृतक रूबी देवी का मायके चतरा ज़िला के प्रतापपुर थाना अंतर्गत लिपटा-कठौतिया गांव में है। तीन वर्ष पूर्व रूबी का विवाह योगेश के साथ हुआ था। मैगरा थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि रूबी देवी के पिता की मृत्यु हो चुकी है तथा मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है अतः उसकी चाची के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। मृतका के पति और सास-ससुर पर दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है।
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा, डुमरिया