
अजीत कुमार बेलागंज
बेलागंज प्रखंड के मेन थाना अंतर्गत आढ़तपुर के पास मोरहर नदी घाट के सीमांकन के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच मंगलवार को हुए तीखी झड़प एवं सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर खखन निरीक्षक के लिखित आवेदन पर बुधवार को ढेड़ दर्जन लोगों को नामजद और सैकड़ों अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज़ कराया गया है। खनन निरीक्षक अमिताभ ने मेन थाने में आवेदन देकर कहा है कि अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, सदर एसडीओ इन्द्रवीर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, सिटी डीएसपी पी एन शाह टिकारी एसडीपीओ और आसपास के थाना पुलिस और जिला बल के जवानों के साथ आढ़तपुर घाट पर सीमांकन कार्य के लिए गये थे। जहां सैकड़ों ग्रामीणों ने ईंट पत्थर से पदाधिकारियों की टीम पर हमला करने और सरकारी काम को बाधित करने में शामिल 16लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है एवं सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कराया गया है।