
परैया : थाना क्षेत्र के दखिनेर में बिजली विभाग की छापामारी में एक घर में चोरी से बिजली जलाने का मामला उजागर हुआ। जिसको लेकर जेई निखिल कुमार ने थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जेई निखिल कुमार ने अपने आवेदन में बताया है कि ग्रामीण मो अब्दुल बारी के घर में मीटर का तार काटकर बाई पास करके चोरी की जा रही थी। चोरी को लेकर 23 हजार रुपये की राजस्व क्षति को लेकर जुर्माना लगाया गया है। वहीं थाने में आवेदन देकर भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराइ गयी है।
रिपोर्ट – सहजानंद सरस्वती ,परैया