महताब अंसारी, कोंच

कोंच प्रखंड के विश्वनाथपुर एवं काबर में अवैध रूप से बिजली उपयोग कर रहे 5 लोगों पर विद्युत विभाग ने बुधवार को आंती थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
जानकारी देते हुए कनीय अभियंता सुमन पटेल ने बताया कि चबुरा पंचायत के विश्वनाथपुर गाँव में बुट्टू मियां पिता मो अज़ीज़ मियां एवं ग्राम काबर से दीपक कुमार पिता उमा शंकर महतो, अजीत कुमार पिता कृष्णा प्रसाद, मंजेश कुमार पिता रामवृक्ष ठाकुर, विनय चौधरी पिता बदरी चौधरी पर अवैध रूप से बिजली उपयोग करने के मामले में जुर्माना लगाया गया है और आँती थाना में आवेदन दिया गया है। वहीं, आँती थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कांड संख्या 68, 69, 70, 71 एवं 72/22 के तहत 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।