महताब अंसारी , कोंच
कोंच। प्रखंड में अवैध बिजली चोरी के मामले में गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत विभाग के द्वारा शुक्रवार को छापेमारी की गई जिसमें 3 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
जानकारी देते हुए विधुत कनीय अभियंता सुमन पटेल ने बताया की विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध गुप्त सूचना के तहत छापेमारी की गई। जिसमें 3 लोगों पर अवैध रूप से विद्युत जलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। छापामारी के दौरान ग्राम असलेमपुर निवासी देवनंदन यादव पिता तुलसी यादव पर 6339 रुपये, ग्राम मौलागंज निवासी लालबाबू भगत पिता बाबूचंद भगत पर 11739 रुपये एवं ग्राम निमरी निवासी सत्येंद्र सिंह पिता स्व मुक्ति सिंह पर 27374 रुपये का जुर्माना लगाया गया है और स्थानीय कोंच थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। वहीं, कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि आवेदन प्राप्त कर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।