
फतेहपुर थाना क्षेत्र के गोवरदाहा गांव में शुक्रवार की शाम जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मार पीट हो गई । इस मारपीट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है जिसमे एक पक्ष के द्वारा हेलमेट पहन कर दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ लाठियां चलाईं जा रही है। हालांकि मगध लाइव इस वीडियो की पुष्टि नही कर रही है। वहीं इस घटना के बारे मेंमिली जानकारी के अनुसार मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र फतेहपुर में भर्ती कराया गया जहां से तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया। घायल राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गांव के ही कृष्णा यादव से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार को कृष्णा यादव के द्वारा खेत में मिट्टी गिरा दिया गया। इसको लेकर हमने गुरपा ओपी में आवेदन भी दिया था। लेकिन टीओपी प्रभारी मामले की छानबीन करने नहीं पहुंचे। वहीं दूसरे पक्ष कृष्णा यादव के साथ 8 से 10 की संख्या में आकर मेरे पूरे परिवार पर रॉड से हमला कर दिया। घटना में राजेन्द्र प्रसाद, सुनैना देवी, संदीप कुमार एवं दिनेश कुमार को गंभीर चोटें लगी। वही गुरपा टीओपी प्रभारी राजेश पासवान ने बताया कि सुबह में आवेदन मिला था। जिसके बाद हमने दोनों पक्षों को कल थाने में बुलाया था। लेकिन ये लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे और आज आपस में भिड़ गए। वहीं इस मारपीट की घटना के संबंध में भी आवेदन दिया गया है। मामले की छानबीन कर जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।