
रिपोर्ट- अजित कुमार बेलागंज
बेलागंज-खिजरसराय मार्ग पर पीपरा गांव मोड़ के पास मंगलवार की दोपहर लगभग-3बजे बालेरो और ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार एक-28वर्षीय युवक की मौत हो गईं है। जबकि दो युवक घायल हो गए। टक्कर में ऑटो के परचखे उड़ गए। मृतक की पहचान अबतक नहीं हो पाया है। ऑटो बेलागंज की तरफ से और बालेरो खिजरसराय की ओर से आ रहे थे। घटना की जानकारी के बाद थानाध्यक्ष सूर्यवीर कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के लिए सीएचसी से एंबुलेंस भेजने की सूचना दी। लेकिन,काफी देर इंतजार के बावजूद सीएचसी से एंबुलेंस नहीं पहुंची। थानाध्यक्ष सूर्यवीर कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना में मृत युवक की पहचान नहीं हो पाया है। जबकि,घायलों में धर्मागतपुर के राजू मांझी के अलावा एक अन्य है। राजू मांझी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जेपीएन अस्पताल गया भेज दिया गया है। वहीं,दूसरे घायल का इलाज गया शहर के निजी चिकित्सक से कराया जा रहा है। मृतक के शव को कब्जे में ले कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया भेज दिया गया है। जहां उसके शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखने के लिए अस्पताल प्रशासन से आग्रह किया गया है।