
फतेहपुर थाना क्षेत्र के बहसापीपरा पंचायत अंतर्गत गिंजोयखुर्द गांव में 33 वर्षीय रेलकर्मी शिवनाथ कुमार ने पत्नी से फोन पर बात करने के पश्चात बुधवार की सुबह फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस घटना के बाद मृतक की मां ने भी आत्महत्या करने का असफल प्रयास किया। लेकिन मौके पर घर के परिवार दूसरी बड़ी घटना होने से बचा लिया।

बताया जा रहा है घटना टनकुप्पा प्रखंड क्षेत्र के गिंजोयखुर्द गांव निवासी मृतक स्व रामदास साव का पुत्र 33 वर्षिय शिवनाथ कुमार अहमदाबाद में रेलवे ग्रुप डी में नौकरी करता था। चार दिन पहले मृतक की पत्नी गिनजोयखुर्द अपने ससुराल से लड़ाई झगड़ा कर अपने मायके खगड़िया चली गई। पत्नी के चले जाने की जानकारी पाकर दो दिन पहले मृतक घर आया और फोन से ही पत्नी को समझाने का प्रयास करता रहा। पत्नी अपने मायके खगड़िया में नियोजित शिक्षक की नौकरी करती है। बुधवार को सुबह शिवनाथ अपनी पत्नी से मोबाइल के माध्यम से समझाने का प्रयास किया। समझाने के प्रयास में पति पत्नी के बीच क्या बात हुई। जिसके बाद शिवनाथ अपने घर के कमरे में जाकर सेलिंग फैन में गमछा से फाँसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। घर वालो को उस वक्त अनहोनी का एहसास हुआ। जब शिवनाथ के कमरे से कोई आवाज नहीं आ रही थी। स्वजन कमरे का दरवाजा खोला तो देखा शिवनाथ फाँसी लगाकर लटका हुआ है। घटना की खबर सुनते ही गांव वाले मृतक शिवनाथ को फाँसी के फंदा से निकालकर चिकित्सा के लिए गया ले गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। इसी क्रम में मा कमला देवी ने पुत्र वियोग में अपनी जीवनलीला समाप्त करने का प्रयास की। मगर स्वजनों के प्रयास से एक और घटना होने से रोक लिया गया ।
मृतक के स्वजनों ने बताया कि शिवनाथ की शादी एक साल पूर्व खगड़िया में हुई थी। लड़की खगड़िया में हीं शिक्षक की नौकरी करती थी। छुटी आदि होने पर ससुराल आया जाया करती थी। घटना की जानकारी मिलते ही फतेहपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
दीपक कुमार