समर राठौर, फतेहपुर

फतेहपुर में जिशान सलेक्शन के प्रोपराइटर ने कहा की हीरो बाइक शोरूम में घटना के बाद वहां तीन होमगार्डों की तैनाती कर दी गई है, लेकिन मेरे प्रतिष्ठान और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है। जिससे हमारे दुकान के स्टाफ और ग्राहक डर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जल्द वे अपने परिवार के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलूंगा। उनसे सुरक्षा की गुहार लगाऊंगा। उन्होंने बताया कि फतेहपुर में हीरो बाइक शोरूम में गोलीबारी की घटना के लगभग पांच दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा उन्हें मिली धमकी के 48 घंटे बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जिससे व्यवसायियों में भय का माहौल बना हुआ है। बता दे कि फतेहपुर में लगातार व्यवसायियों के मिल रही धमकी के कारण लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। फतेहपुर थाना प्रभारी श्याम सुंदर पासवान ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। जल्द ही इस अपराधियों की गिरफ्तारी कर मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा