
शनिवार को आरपीएफ के उपनिरीक्षक जावेद एकबाल, प्रधान आरक्षी अनिल कुमार सिंह, प्रधान आरक्षी रवि कमल, महिला आरक्षी सोनिका कुमारी साथ जीआरपी की महिला आरक्षी रूपम भारती अपराधिक निगरानी व गाड़ी संख्या 03305 धनबाद-गया-डेहरी इंटरसिटी एक्सप्रेस को पास कराने हेतु प्लेटफार्म संख्या एक पर गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान एक महिला को उक्त गाड़ी से अपने दोनों हाथ में प्लास्टिक के थैले लेकर उतरते हुए देखा गया। महिला तेजी से दिल्ली छोर की तरफ तेजी से जाने लगी तो संदेह होने पर उसे पार्सल ऑफिस के पास रोककर पूछताछ की गई। जिसने अपना नाम अनु देवी उम्र 26 वर्ष पति जमुना मांझी निवासी- पतवास थाना- फतेहपुर जिला- गया बताई। संदेह होने पर उसके दोनों प्लास्टिक के झोले की जांच करने पर उसमे रहे कुल 15 लीटर देसी शराब बरामद हुआ। आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि जिसे मौके पर उपस्थित बल सदस्यों के समक्ष जप्ती की सूची बनाते हुए जप्त किया गया। गिरफ्तार कर लिखित शिकायत पत्र के साथ अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी थाना गया को सुपुर्द किया गया। आरोपी महिला के विरुद्ध कांड संख्या 242 /21 धारा 30(a) बिहार निषेध उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत दर्ज की गई। आगे की कार्रवाई करते हुए रेल पुलिस ने न्यायालय में महिला को उपस्थापित किया है।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल