
फतेहपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। पुलिस ने जब्त ट्रैक्टरों को थाना ले आया है। थानाध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि अवैध बालू उत्खनन कर उसे चोरी-छिपे ट्रैक्टर से तस्करी करने की सूचना मिली थी। सूचना पर त्वरित करवाई करते हुए थाना क्षेत्र के कोड़ीया धाट के पास से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस को देख चालक और मजदूर ट्रैक्टर को छोड़ वहां से फरार हो गया। उन्होंने कहा कि इसमें अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट- विकास कुमार