
फतेहपुर थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के दौरान मंगलवार को 150 लीटर देशी शराब के साथ एक शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया है। फतेहपुर थाना प्रभारी श्यामसुंदर पासवान ने बताया कि थाना क्षेत्र के नौडीहा झुरांग से बाइक पर ले जाए जा रहे 150 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति रामखेलावन यादव पिता गरीबन यादव मोहनपुर थाना क्षेत्र के अम्बातरी गांव के रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शराब माफिया रामखेलावन यादव काफी सालों से इस धंधे में संलिप्त है , और इससे पूर्व भी कई बार शराब के धंधे में जेल जा चुका है।