मनोज कुमार फतेहपुर संवाददाता

फतेहपुर थाना क्षेत्र के महुआइन गांव से वन विभाग और फतेहपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त कारवाई कर छापेमारी के दौरान लकड़ी लदा एक पिकअप समेत दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। फतेहपुर थाना अध्यक्ष कुमार सौरव ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग और फतेहपुर थाने की पुलिस की संयुक्त कारवाई में थाना क्षेत्र के महुआइन गांव से लकड़ी लदा एक चारपहिया वाहन को जब्त किया गया है। पुलिस ने मौके से दो व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई के बाद जब्त वाहन और गिरफ्तार व्यक्ति को वन विभाग की पुलिस को सौंप दिया है।