मनोज कुमार फतेहपुर संवाददाता

फतेहपुर थाना क्षेत्र के हलमता मोड़ के पास से तीन बाइक समेत 30 लीटर महुआ शराब को फतेहपुर पुलिस ने जब्त किया है। फतेहपुर थाना अध्यक्ष कुमार सौरव ने बताया की झारखंड से शराब को तस्करी के लिए लाया जा रहा था। उन्होंने बताया की पुलिस गश्ती के दौरान तीनो बाइक की डिक्की में से दस दस लीटर शराब जब्त किया गया है। वहीं गश्ती वाहन को देखकर तीनो बाइक चालक फरार हो गया।