
फतेहपुर पुलिस ने अवैध बालू उठाव एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में तीन व्यक्ति के ऊपर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। फतेहपुर थाना प्रभारी राहुल रंजन ने बताया तीनो व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से बालू उठाव किया जा रहा था वही पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर इनके द्वारा फतेहपुर पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। तीनो आरोपी फागू यादव, महेंद्र यादव, लालू कुमार फतेहपुर थाना क्षेत्र के सीतलपुर गांव के रहने वाले है। थानाध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि फतेहपुर पुलिस तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, और मामले की जांच कराई जा रही है।
रिपोर्ट -विकास कुमार