मनोज कुमार फतेहपुर संवाददाता

फतेहपुर थाना क्षेत्र के गणेशीडीह गांव से शनिवार को फतेहपुर पुलिस ने 300 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। फतेहपुर थानाध्यक्ष कुमार सौरव ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की गणेशीडीह गांव के एक खलिहान में भारी मात्रा में शराब रखी हुई है। जिसके बाद फतेहपुर थाना पुलिस की गश्ती दल, एसआई रामजी यादव के नेतृत्व में गणेशीडिह के एक खलिहान में पुआल से ढका हुआ 300 लीटर देशी शराब को जब्त कर लिया। पुलिस शराब तस्कर की तलाश में जुटी हुई है।