मनोज कुमार फतेहपुर संवाददाता

बुधवार देर रात को फतेहपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किए गए छापेमारी में कालका स्थान से एक स्कॉर्पियो और एक एक्सयूवी वाहन समेत भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। फतेहपुर थाना अध्यक्ष कुमार सौरव ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने 68 कार्टून में 1632 बोतल कुल मिलाकर 612 लीटर अंग्रेजी शराब समेत एक स्कॉर्पियो व एक्सयूवी वाहन बरामद किया है। उन्होंने बताया की शराब तस्कर भागने में सफल रहे। जीसे गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलास कर रही है। व गाड़ी मालिक कौन है इसका भी पता लगाया जा रहा है।

