रिपोर्ट- मनोज कुमार फतेहपुर संवाददाता

फतेहपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मोड़ के पास से 24 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को फतेहपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फतेहपुर थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि एसआई सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में गश्ती के दौरान पहाड़पुर मोड़ के पास से एक धंधेबाज को 375 ml के 24 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रेन से शराब तस्करी करने के लिए झारखंड से लेकर आ रहा था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद अकरम पिता मोहम्मद कुतुबुद्दीन है, जो हजारीबाग जिले के पेलावल थाना क्षेत्र के बलियान गांव का रहने वाला है। गिरफ्तार युवक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।