
मगध लाइव,फतेहपुर
सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर फतेहपुर प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारियों की नजर चप्पे-चप्पे पर है। दोनों अवसरों पर हुड़दंग करने वाले एवं अश्लील गाना बजाने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का प्रशासन ने निर्णय लिया है। सोमवार को थाना परिसर में हुए शांति समिति की बैठक में पूजा पंडालों में बजने वाले अश्लील गानों पर रोक लगाने को लेकर चर्चा किया गया। वही पूजा पंडाल में हुड़दंग करने वाले लोगों पर भी सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। बीडीओ परमानंद पंडित ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि प्रखंड क्षेत्र के किसी भी इलाके में किसी भी संदिग्ध परिस्थिति की सूचना प्रशासन को जरूर दें। जिससे कि समय रहते कार्रवाई की जा सके। प्रभारी थाना प्रभारी श्याम सुंदर पासवान ने कहा कि पूजा पंडाल में अश्लील गाना बजाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ हीं पूजा का लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया की मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाते पकड़े जाने पर डीजे मालिको के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए किसी भी तरह से पूजा पंडाल में अश्लील गाने नहीं बजना चाहिए।