
फतेहपुर प्रखंड के उपप्रमुख पद से दिलीप यादव ने एक वोट से जीत दर्ज कर लिया है। अपने निकट प्रतिद्वंदी रणधीर यादव को कड़ी टक्कर देते हुए उपप्रमुख पद पर अपना कब्जा कायम कर लिया। दिलीप यादव को कम 13वोट तथा रणधीर यादव को 12 वोट प्राप्त हुआ।
जीत की खबर बाहर आते ही समर्थको ने खुशियों की लहर दौड़ गई। तेज बारिश के बावजूद समर्थक काफ़ी उत्साहित दिखे।