महताब अंसारी ,कोंच

कोंच। प्रखंड के श्रीगांव पंचायत अंतर्गत पैक्स गोदाम नेवधी में सोमवार को किसानों को जागरूक किया और गरीबों के बीच कम्बल का वितरण किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक श्रीगाँव पैक्स गोदाम नेवधी के अध्यक्ष श्याम बिहारी शर्मा के द्वारा नैनो तरल यूरिया को लेकर कृषक गोष्ठी कर जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इफको के गया जिला प्रबंधक दिलीप कुमार के द्वारा सभी किसानों को उत्तम खेती करने के लिए जागरूक किया गया। वही, कार्यक्रम के बाद गरीबों के बीच कम्बल का वितरण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारिता प्रकोष्ठ जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि किसानों को कोई भी परेशानी होती है तो उसके लिए सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को दायित्व है कि किसानों के साथ हाथ में हाथ मिलाकर साथ चलें।