वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया कॉलेज गया में शिक्षक संघ के द्वारा महाविद्यालय को लंबे समय से अपनी सेवाएं देते आ रहे दो प्राध्यापक 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जिन्हें विदाई दी गई। अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर पांडे ओम प्रकाश तथा भौतिकी विज्ञान विभाग के प्रोफेसर अफाक अंजर को विदाई दी गई। मौके पर प्राचार्य डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि कोई भी प्राध्यापक कभी भी अपनी सेवाओं से सेवानिवृत्त नहीं होता है, व्यक्ति सेवानिवृत्त होता है, परंतु उसकी सेवाएं निरंतर समाज के लिए जारी रहती हैं। दोनों ही प्राध्यापकों कि सेवानिवृत्ति से महाविद्यालय को क्षति हुई है इतने लंबे अवधि तक विद्यार्थियों के हित में कार्य करने एवं कर्मचारियों के बीच जो लोकप्रियता इन दोनों प्राध्यापकों ने पाई है। वह हम सबके लिए आदर्श है। मौके पर शिक्षक संघ के सचिव प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि विदाई समारोह का आयोजन शिक्षक संघ के परंपराओं के अनुरूप है और आगे भी इस प्रकार के आयोजन शिक्षकों के हित में होते रहेंगे। शिक्षक संघ संरक्षक डॉ अश्वनी कुमार ने कहा कि महाविद्यालय के दोनों समर्पित शिक्षक सदैव छात्र हित में कार्य करते रहे और आज इनकी सेवानिवृत्ति हम सब के लिए गर्व का विषय है। क्योंकि इतने दिनों तक सफलतापूर्वक शिक्षण का कार्य करते हुए स्वयं को इस समाज में प्रतिस्थापित करना भी गर्व की बात है। इस मौके पर संयुक्त सचिव डॉ संजय कुमार, डाक्टर अशोक कुमार एवं शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। शिक्षक संघ के पदाधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।