
मगध कालेज ऑफ एजुकेशन गया के 2020-22 के प्रशिक्षु छात्रों ने +2 हाई स्कूल बोधगया नेवतापुर में एक महीने का प्रशिक्षण पूरा हो गया। प्रशिक्षण का कार्य पूरा होने के अवसर पर मगध कालेज ऑफ एजुकेशन के छात्रों को विदाई दी गई। विदाई समारोह में +2 हाई स्कूल बोधगया नेवतापुर गया के प्रधानाचार्य रबीन्द्र कुमार एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे। जिन्होंने सभी 35 प्रशिक्षित छात्रों को प्रमाण पत्र देते हुए उनके बेहतर शैक्षणिक भविष्य और सफल शिक्षक बनने का आर्शीवाद दिया। प्रशिक्षु छात्र छात्राओं में अंजुमाला, दीपक, सनी दास, मनीष, अनुराग, प्रेम प्रजापति, अंकुश, अंकित, केशव, उज्वल, प्रियंका, दीपशिखा, नीधि, पूनम आदि सहित अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
